
है मेरा देश सबसे महान
ये है दुनिया की शान ।
शान्ति और समृधि का प्रतीक
भारत हर कहीं की संस्कृति का मीत
दुनिया भर से सैलानी आते है
हमारे देश के गुण गाते है
पर आज है परिदृश्य बदला
देश में हैं जनता को खतरा फ़िर कैसे .......... है
मेरा देश सबसे महान
ये है दुनिया की शान ।
इस बात का जवाब है हमे देना प्यार मोहब्बत से है
कुछ करना हम प्रगति दिशा में तेजी से जायेंगे
और हर दुश्मन को दिखायेंगे
हम अब भी सोने की चिडिया को रखते है
तुम जिसे कभी न मार पाओगे
हम फ़िर बताएँगे की ............
है मेरा देश सबसे महान
ये है दुनिया की शान ।
No comments:
Post a Comment